hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य भूमिका निभाने वाले योग प्रषिक्षकों का सम्मान-समारोह आयोजित हुआ साथ ही ‘‘स्वस्थ बीकाणा संकल्प’’ के तहत विषाल निःषुल्क योग षिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में युवक-युवतियां, बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया।

 

 

 

योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग, बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेषक डॉ. नरेन्द्र शर्मा रहे। मुख्य अतिथि के आतिथ्य में हुए इस आयोजन में सभी योग प्रषिक्षकों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘मानवता के लिए योग’’ थीम के तहत महर्षि पतंजलि योग संस्थान के योग प्रषिक्षकों ने अपना अहर्निष पुरूषार्थ कर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया, उन्होंने कहा कि नियमित योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में अपनाकर ही स्वस्थ बीकाणा संकल्प को साकार किया जा सकता है।

 

 

इसी क्रम में योग संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौधरी, षिविर संचालक नन्दलाल शर्मा, वरिष्ठ योग षिक्षक कन्हैयालाल सुथार एवं योग गुरू दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र शर्मा का मार्ल्यापण, शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान आधुनिक जीवन में योग न केवल शारीरिक रूप से लाभप्रद है बल्कि नियमित योगाभ्यास से सर्वांगीण विकास के साथ स्वस्थ जीवनषैली और कार्यकुषलता में वृद्धि होती है।

 

 

कार्यक्रम में गणपतराम चौधरी, कन्हैयालाल सुथार, नन्दलाल शर्मा, घनष्याम किराडू, तीरंदाजी प्रषिक्षक अनिल चांगरा, भंवरी देवी, गोविन्द ओझा, राजकुमारी शर्मा, गोपीनाथ मोदी, किषन व्यास, श्रीलाल भाटी, आषीष, रविप्रकाष शर्मा, विषाल गांधी, मुस्कान सारस्वत, संजय बारूपाल, प्रदीप दैया के साथ बड़ी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page