हैलो बीकानेर न्यूज़। स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ में भगवान गोरक्षनाथ जी, मच्छेंद्र नाथ जी और भगवान सूर्यदेव की प्रतिमाओं का पुष्पादि-फलादि वास तथा टन्कार दोष निवारण हवन यज्ञ बुधवार को पुष्य नक्षत्र व स्थिर लगन में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। योगी आदित्यनाथ करेंगे अनावरण 3 नवंबर को अनावरण करेंगे।
मठ के मठाधीश्वर योगी श्री शिवसत्यनाथ जी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में गुरु पूजन, प्रतिमाओं की गाजे बाजे से परिक्रमा, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई।
तत्पश्चात प्रसाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर के विभिन्न वैदिक एवं शास्त्रोक्त कार्यक्रमों में विद्वान ज्ञाता पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा ‘की निश्रा में पंडित प्रहलाद ओझा एवं अनेक विप्रों ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया। मठ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर बतौर यजमान प्रभु दयाल-सरोज देवी व हनुमान-मधु सांखला ने यज्ञ हवन में आहुतियां दी।
कार्यक्रम में योगी प्रहलादनाथ जी ‘विज्ञानी ‘ संत भावनाथजी, गोविंदनाथजी, ओमनाथजी सहित अनेक संत, उद्योगपति डीपी पच्चीसिया व अनेक श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। इन मूर्तियों का विधिवत अनावरण 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के व अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ करेंगे। धार्मिक आयोजन की छह दिवसीय इस शृंखला में मठ में 2 नवंबर की शाम संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।