बीकानेर । नोखा में विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप में नोखा थाना पुलिस ने छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नोखा के मुकाम निवासी सुरेन्द्र बिश्नोई पुत्र बद्रीप्रसाद की रिपोर्ट पर मांगीलाल, मुकेश, रामलाल, बृजलाल, शिव, विनोद जाति बिश्नोई निवासी निमडियासर (नोखा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया है कि हिम्मटसर में बस स्टैंड के पास मुल्जिमानों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर पिस्तोल दिखाकर कहा कि तू काग्रेस पार्टी व रामेश्वर डूडी के लिए वोट खरीदने आया है दुबारा आया तो जान से मार डालेंगे, ऐसा कहकर उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली तथा गाड़ी के बोनट पर लाठियां बरसाई। मामले की जांच एएसआई ब्रह्मप्रकाश को सौंपी गई है।