Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 68 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है साथ ही यात्री भार को देखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दीपावली, छठ पूजा इत्यादि त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा 68 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई बांद्रा टर्मिनस, तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, हैदराबाद , ओखा एवं कई अन्य प्रमुख स्थानों के लिए 68 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

इसके साथ ही यात्री भार की समीक्षा कर अभी तक कुल 68 ट्रेनों में 145 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है। इसके अतिरिक्त और भी ट्रेनों में डिब्बों की उपलब्धता अनुसार डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाये जा रहे है। विशेष काउंटर बनाए गए है। स्पेशल ट्रेनों के बारे में उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार उद्घोषणा की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आरपीएफ के अतिरिक्त जवान नियुक्त किये जा रहे हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों को संरक्षित एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के सभी प्रयास किए जा रहे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page