hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com केंद्रीय साहित्य अकादमी परिसर में आयोजित साहित्योत्सव में आज बीकानेर के युवा कवि आशीष पुरोहित ने अपनी राजस्थानी व हिंदी कविताओं का वाचन किया।

 

 

अकादमी परिसर के व्यास सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी, राजस्थानी, मैथिली, मराठी, संताली, सिंधी, कोंकणी, गुजराती, ओड़िआ, मणिपुरी, तमिल, नेपाली भाषाओं के कवियों ने अपनी-अपनी भाषाओं में कविता पाठ किया। इस सत्र की अध्यक्षता बंगाली के प्रख्यात कवि सुबोध सरकार ने की।

 

 

 

सुबोध सरकार ने अपने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में कहा के लेखन प्रक्रिया में युवावस्था एक महत्वपूर्ण मोड़ होता हैं जहां आप खुलकर अपने को अभिव्यक्त कर पातें हैं। युवाओं को अपनी अभिव्यक्ति और सम्प्रेषणीयता का ध्यान जरूर रखना चाहिए लेकिन इसके दबाव में आकर कृत्रिम होने से बचें।

 

 

आशीष ने इस सत्र में अपनी ‘बैरण हवा’, ‘पण बापू’, ‘जीवणो चावूं बो पल’, ‘आखर’, ‘कविता खातर’ और ‘माँ’ कविताओं का वाचन कर उपस्थित श्रोताओं की दाद हासिल की। कार्यक्रम में पंजाबी के वरिष्ठ कवि सुरजीत पातर, एनएसडी के पूर्व चैयरमेन डॉ. अर्जुनदेव चारण, युवा कवयित्री विनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page