बीकानेर । नेहरू युवा केंद्र बीकानेर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अमर ज्योति विद्या मंदिर गंगा शहर में हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली तथा अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक जे एल पवार तथा मुख्य वक्ता सी एस बीकानेर चपटेर के चैयरमैन अनिमेष सुथार थे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओ को परख कर लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और साथ ही इसके लिए एकग्रता से कार्य करना चाहिए। डॉ श्रीमाली ने कहा कि युवा आगे तो बढ़ना चाहते हैं लेकिन रास्ते का पता नहीं तो इसीलिए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सही दिशा निर्देश और उनको प्रेरणा बहुत जरूरी है ।
जिला युवा समन्वयक जे एल पंवार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र समय-समय पर युवाओं को प्रशिक्षण युवाओं को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिसमें ग्रामीणों के युवा भाग लेते हैं और इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाते हैं।
मुख्य वक्ता सी एस अनिमेष सुथरा ने युवाओं को रोजगार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया साथ ही सफलता के टिप्स दिए। कार्यक्रम के आयोजक मनोहर सिंह भाटी नारायण सर व याकूब जी मौजूद रहे। इस दौरान सुनील खीचड़ भवानी सिंह भाटी जेठाराम जालप, खेमाराम जाट चंद्र प्रकाश मेघवाल, रूपाराम, मनोज दुरान छात्र युवा नेता सुंदर कुमावत किशन जालप, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन महावीर जालप ने किया