जयपुर hellobikaner.in भारतीय रेल विभाग भारत का सबसे बड़ा विभाग है। अनगिनत यात्री प्रतिदिन रेल के माध्यम से अनेको परिवार एक स्थान से दुसरे स्थान तक जाते है। रेल इसके लिए आपको अपनी यात्रा के कुछ दिन पूर्व टिकट बुक करवानी पड़ती है। आप रेल की टिकट कभी भी कही पर भी बुक करवा सकते है लेकिन अगले तीन रात तक आप ऐसा नहीं कर पायेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज से तीन रात तक आपकी रेल टिकट बुक नहीं होगी। रेलवे तीन रातों तक अपना सर्वर बंद रखेगा। इसके कारण कई रेल सेवाएं बाधित रहेंगी।
उत्तर रेलवे ने बताया है कि सिस्टम अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण दिल्ली पीआरएस की सेवा-आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्ली पीआरएस रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं 26 अप्रैल को रात्रि 11.45 बजे से 27 अप्रैल की सुबह 02.15 बजे तक 02.30 घण्टे के लिए अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी।
गर्मी के मौसम में रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब आपको गर्मी के मौसम में स्टेशन पर लंबी लाइन में लग कर टिकट लेने का इंतजार नहीं करना होगा। अब आप डाकघर से भी रेलवे का टिकट ले सकते हैं। भारतीय रेलवे ने यह सुविधा दी है। यह सुविधा देश के कई शहरों में उपलब्ध है।