बीकानेर hellobikaner.com धर्मनगरी में दोस्ती की मिसाल बने युवाओं ने अपने महरूम दोस्त की बरसी पर उत्साह के साथ रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया। एपीजे डॉ.अब्दुल कलाम फाऊडेंशन की ओर से महरूम मोहम्मद इमरान मुगल की दूसरी बरसी के मौके पर मदरसा तालीमूल इस्माल, खडग़ावतों का मौहल्ला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिये महरूम इममरान के दोस्त सुबह दस बजते ही शिविर स्थल पर आने शुरू हो गये, सबने जज्बे के साथ रक्तदान किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर ने अपने संदेश में ने कहा की रक्दान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान को श्रेष्ठ सेवा का दर्जा दिया गया है, हमारा रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है, महापौर ने कहा कि मैं अपने शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं में रक्तदान का जज्बा देख कर उत्साहित हूंं।