हैलो बीकानेर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, नगर विकास न्यास, बीकानेर एवं संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में त्रि दिवसीय युवा नाट्य समारोह का आगाज 24 मार्च से होगा। संकल्प के महामंत्री आनन्द वि. आचार्य ने बताया कि इस त्रि दिवसय नाट्य समारोह मे 24 मार्च 2018 को प्रिती कनोजिया, जयपुर के निर्देशन में नााटक ‘‘अब तो हाँ कह दो’’ का मंचन होगा, वही 25 मार्च 2018 को ‘‘अजन्मो के नगर में गुड्डी’’ का मंचन संवाद भट्ट, जयपुर के निर्देशन में होगा। नाट्य समारोह का समापन 26 मार्च 2016 को नाटक ‘‘ जाति ही पूछो साधु की’’ का मंचन उम्मेद भाटी, जोधपुर के निर्देशन के साथ होगा। सभी नाटको का मंचन स्थानीय रवीन्द्र मंच पर साय 07ः30 से होगा। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका एवं सचिव आर.के. जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर न्यास रंगकर्म के संवर्द्धन हेतु हमेशा कटिबद्ध है। बीकानेर के रंग आन्दोलन को गति प्रदान करने में न्यास हमेशा अग्रणी भूमिका निभायेगा। सभी नाटकें में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। नगर वासियों से अपील की कि वे इस त्रि दिवसीय नाटय समारोह में सक्रिय भागीदारी निभाकर इस यज्ञ में अपनी आहूति दें।