चूरू.जितेश सोनी। पंखा रोड स्थित सामथ्र्य कैरियर इन्स्ट्ीयूट के वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मजीद राणासर ने कहा कि हमें बालिका शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा। उन्होने कहा कि अभिभावकों को ऐसी संस्थाओं में जाने के लिए बालिकाओं को षिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कर रहे एमआर तंवर ने कहा कि शिक्षा के मन्दिर में पढने के लिए एक शिक्षक ही नींव रखता है। कार्यक्रम में जेपी सैनी, गिरधारी गुर्जर,अजीत भाम्भु, मंजु खीचड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था निदेशक राजकुमार अठवाल ने इन्स्ट्ीटयूट का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी,लोकगीत, पंजाबी,देशभक्ति व सामाजिक समस्याओं से ओतप्रोत संबधित नाटक मंचन की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में दिनेश हारीत, केके खोथ, हिमालय हुड्डा,गुरूजन्ट सिंह, संावरसेन,खुशबू पारीक, बबीता,अकरम बी खान , जेके जैन, जितेन्द्र कुमार व राकेश कुमार आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। संचालन खुशबू पारीक व राहुल पंवार ने किया।