नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते काफी लम्बे समय से स्कूल बंद पड़ें है। बच्चों के साल ख़राब न हो इसलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के विधार्थियों को प्रमोट कर दिया था। प्रमोट करने के बाद बोर्ड द्वारा 10 के छात्रों के परिणाम मूल्यांकन योजना के आधार पर तैयार किये जा रहे हैं। उसके आधार पर 10वीं के विधार्थियों का परिणाम जारी होगा।
लेकिन काफी दिनों से परिणाम को लेकर 20 जुलाई यानि कल के अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, इसमें थोड़ा समय और लग सकता है। जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अभी भी सावधानीपूर्वक डेटा जुटा रहा है ताकि छात्रों के लिए निष्पक्ष और पूर्ण परिणाम सुनिश्चित किया जा सके। बोर्ड इस विषय पर दिन-रात काम कर रहा है।
10 के छात्रों के परिणाम उनके आंतरिक मूल्यांकन, अर्ध-वार्षिक परीक्षा, मध्यावधि परीक्षा के आधार पर उनका रिजल्ट तैयार किया जाएगा।