हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में आज तडके एक ट्रेलर के खड़ी बस से टकराने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक घायल हो गये।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर हंतरा के समीप तड़के करीब साढ़े चार बजे ट्रेलर खड़ी यात्री बस से टकरा गया। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह यात्री बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। हादसे में घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
#WATCH राजस्थान: भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रेलर वाहन के बस से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। SP भरतपुर मृदुल कछावा ने पुष्टि की। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।
वीडियो अस्पताल से हैं जहां… pic.twitter.com/Jbq9Jahhan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, किशोर समेत 3 की मौत
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर आज शाम बोलेरो और लोक परिवहन बस में भीषण टक्कर हो जाने से एक किशोर और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
टाउन थाना पुलिस के अनुसार टाउन रावतसर मार्ग पर लक्खूवाली-नौरंगदेसर के बीच हनुमान मंदिर के पास बोलेरो तथा लोक परिवहन सेवा की बस में एक गाय को बचाने के प्रयास में टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलेरो हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ और बस रावतसर से हनुमानगढ़ आ रही थी। अचानक गाय के हाईवे पर आ जाने से बोलेरो चालक ने बचने का प्रयास किया तो बस से भिड़ंत हो गई। बोलेरो में एक किशोर तथा एक महिला सहित पांच व्यक्ति सवार थे।
इनमें नंदलाल जाट (45) निवासी भैरूसरी,नीतूदेवी(60) और दीपू (15) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जयमल राम (45) तथा अर्जुनराम (40) को अत्यंत घायल अवस्था में हनुमानगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सभी मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को टाउन के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल होगी।