hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरसिंह सेवा समिति की ओर से रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा-सुश्रुषा की जाएगी। समिति के कोषाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी ने बताया कि इस सम्बन्ध में बीकानेर से 82 किलोमीटर दूर एक कैम्प हर साल की तरह इस बार भी लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह सेवा 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक पांच दिनों के लिए नि:शुल्क चाय, बिस्किट, भोजन व मेडिकल सेवा दी जाएगी। समिति के कार्यकर्ता आज रवाना हुए। समिति के जुझारू कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेवारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर शांतिलाल, श्रवण तिवाड़ी, रामकिशोर, श्रवण सुथार, श्याम प्रजापत, माणक प्रजापत, मांगीलाल बिश्नोई, संजय पिन्टू, ओमप्रकाश, सूरज, अभिषेक पडि़हार, महावीर सहित अनेक मौजूद थे।

लाभार्थियों को मिला इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन
श्रीगंगानगर। प्रदेशवासियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार की ओर से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कार्यरत राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो रहे प्रदेशवासी बारम्बार सरकार का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में लाभार्थियों को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ मिलने पर गहलोत सरकार का आभार व्यक्त किया।
पंचायत समिति सादुलशहर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत बहरामपुरा बोदला निवासी सावित्री देवी और सुखपाल कौर पहुंची। संदेश मिलने पर सावित्री देवी एवं सुखपाल कौर योजना का लाभ लेने आई। आवश्यक दस्तावेज और कार्यवाही पूर्ण होने के बाद उन्हें शिविर प्रभारी द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फोन देकर लाभान्वित किया गया।
इसी तरह सिंधु कॉलोनी निवासी मधुबाला पंचायत समिति श्रीगंगानगर में आयोजित शिविर में पहुंची। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फोन देकर लाभान्वित किया गया। योजना का लाभ देने पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page