जयपुर hellobikaner.in प्रदेश के 9 जिलों की नगरपालिकाओं में होने वाले उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 9 जिलों की 16 नगरपालिकाओं के 18 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं, जबकि एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिया गया है।
गुप्ता ने बताया कि चुनाव चिह्वों का आवंटन 20 जुलाई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा, जबकि 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा। उन्होंने मतदाताओं से कोविड-19 संबंधी सभी गाइड लाइन की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।