श्रीगंगानगर hellobikaner.in जिला कलक्टर जाकिर हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया तथा सहायक आबकारी अधिकारी जयप्रकाश एवं आबकारी निरोधक दल के निर्देशन में सूरतगढ़ के आबकारी थानाधिकारी दरिया सिंह के द्वारा सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव रैड बग्गी व 16 बीएलडी में अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही कर 5 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर एक अभियोग आबकारी एक्ट में दर्ज किया व एक पूर्व का फरार मुल्जिम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तथा करीब 3000 लीटर लाहण व 8 कच्ची भट्टी व अवैध शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए।
सोहनलाल थानाधिकारी आबकारी थाना रायसिंहनगर के द्वारा आम रास्ता 13 एसएडी पर आरोपी बुधराम पुत्र दलीप मेघवाल निवासी 13 एसएडी सतजंडा के कब्जा से 4 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर एक अभियोग आबकारी एक्ट में दर्ज आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा करीब 500 लीटर लाहण नष्ट किया।
थानाधिकारी आबकारी थाना श्रीगंगानगर व श्रीगंगानगर ग्रामीण के द्वारा पूर्व के चार फरार मुल्जिमों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अभियान की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।