बीकानेर। ग्राम पंचायत सुईं तहसील लूणकरणसर में ,प्रस्तावित सूंई माईनर जो वर्षो से लम्बित है उसे बनाने हेतु सूंई माईनर संघर्ष समिति द्वारा आयोजित की गई किसान महापंचायत में तीनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पीडि़त किसान पहुंचे। इस महापंचायत में जिलाप्रमुख बीकानेर सुशीला सींवर ने कहा कि इस इलाके के 40 गांवों का क्षेत्र इस लम्बित सूंई माईनर से लाभाविन्त होना है। जिसके लिए करीब 30 वर्षो पूर्व सर्वे हो चूका है लेकिन नहर आज तक नहीं बनी।
इस अवसर पर लूणकरणसर के विधायक मानिकचन्द सुराणा ने कहा की किसानों को सरकार ने सूंई ब्रांच बनाने के लिए वर्षो पूर्व कार्य प्रांरभ कर आवश्यक शुरुआत की व लाभांवित क्षेत्र को राजस्व से उपनिवेशन में दबदिल कर दिया। सभा में पूर्व मन्त्री विरेन्द्र बेनिवाल ने कहा की इस क्षेत्र की वर्षो पुरानी उक्त मांग को सरकार जल्द पूरा करे। जिससे इस पिछड़े इलाके की कायापलट हो सके। इस किसान महापंचायत में युथ कांग्रेस लूणकरणसर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर ने कहा की जब तक इस माईनर का काम प्रारंभ नही हो जाता है तब तक यूथ कांग्रेस इस इलाके की लम्बित मांग को पूरा होने तक आपके साथ रहकर संघर्षशील रहेंगे।