hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share

हनुमानगढ़ hellobikaner.in कांग्रेस की कविता मेघवाल गुरूवार को जिले की नई जिला प्रमुख निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने उन्हें शपथ दिलाई। जिला परिषद परिसर में जिला प्रमुख पद के लिए हुई वोटिंग में कांग्रेस की कविता मेघवाल को 19 मत, बीजेपी प्रत्याशी विमला को 09 मत मिले। वहीं एक मत खारीज हो गया।

जिले की पंचायत समितियों में कुल 7 में से 4 पंचायत समितियों में कांग्रेस और 1-1 पंचायत समिति पर बीजेपी, सीपीआईएम और निर्दलीय प्रधान निर्वाचित हुए। हनुमानढ़ पंचायत समिति की प्रधान कांग्रेस की इंद्रा, पीलीबंगा पंचायत समिति की प्रधान कांग्रेस की अमनदीप कौर, टिब्बी पंचायत समिति के प्रधान कांग्रेस के निक्कूराम, नोहर पंचायत समिति के प्रधान कांग्रेस के सोहन, रावतसर पंचायत समिति की प्रधान बीजेपी की सरस्वती, भादरा पंचायत समिति के प्रधान सीपीआईएम के अनिल और संगरिया पंचायत समिति की प्रधान निर्दलीय  मूर्तिदेवी निर्वाचित हुई।

राजस्थान के जिलेवार प्रमुख/प्रधान के चुनाव परिणाम निचे दिए क्लिक कर जाने….

https://hellobikaner.in/wp-content/uploads/2020/12/all-rajastha-pardhan-and-parmukh-10-12.pdf

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि जिले में हनुमानगढ़ पंचायत समिति में प्रधान बनी कांग्रेस की इंद्रा को 14 और निर्दलीय रणवीर सिंह को 9 मत मिले। नोहर पंचायत समिति प्रधान पद पर कांग्रेस के सोहन को कुल 14 मत, बीजेपी के राजाराम को 10 और सीपीआईएम के मंगेज को 3 मत मिले। टिब्बी पंचायत समिति की प्रधान बने कांग्रेस के निक्कूराम को 12 और बीजेपी के भगवाना राम को 5 मत मिले। पीलीबंगा पंचायत समिति में प्रधान बनी कांग्रेस की अमनदीप कौर को 17 और बीजेपी की सुगना को 2 मत मिले। रावतसर पंचायत समिति में प्रधान बनी बीजेपी की सरस्वती को 9 और कांग्रेस की सुशीला को 6 मत मिले। भादरा पंचायत समिति के प्रधान बने सीपीआईएम के अनिल को 17, बीजेपी के करन को 10, निर्दलीय श्री जयदीप और  इंद्रसिंह को एक भी मत नहीं मिला। संगरिया पंचायत समिति में निर्दलीय प्रधान बनी मूर्ति देवी को 9 और कांग्रेस की हरप्रीत कौर को 6 मत मिले। ।

 

 

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page