जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अप्रैल महीने के बीते 4 दिनों में काफी बढ़ोतरी सामने आई है। रविवार को राजस्थान में 1729 केस सामने आये थे। जिसमें रविवार को चित्तौड़गढ़ 68, राजसमंद 52, पाली 48, बीकानेर 39, अलवर 38, झालावाड़ में 32 केस मिले थे। अशोक गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है जो 19 अप्रैल तक लागू रहेगी।
आज सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा की कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए। सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए।
गहलोत ने लिखा की भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में अनुमति दी जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। हमें टेस्टिंग,ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट व वैक्सीनेशन के द्वारा कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।