बीकानेर hellobikaner.in पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से एक ही दिन में बीकानेर में पेट्रोल व डीजल की किल्लत अखरने लगी है। उसका असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है। बीकानेर की सडक़ों पर डीजल से चलने वाले ऑटो नदारद है। हां बीकानेर सहित राजस्थान में धड़ल्ले से बायो डीजल की हो रही अवैध बिक्री के चलते यातायात पर इसका कोई खासा असर नजर नहीं आया। उतनी ही बसें व ट्रक सडक़ों पर दौड़ते मिले। जितने रोज चलते है।
हड़ताल की वजह से पेट्रोल व डीजल की कमी के चलते मंगलवार को गंगाशहर स्थित एक पेट्रोल पंप के खुले होने की खबर आग की तरह फैल गई। इतने में पेट्रोल पंप पर दुपहिया वाहन पहुंचने शुरू हो गए। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और यह बात जग जाहिर हो गई। बताया जाता है कि यह एक्साइज का पेट्रोल पंप है। जिसको छूट दी गई है। हालाँकि बाद में पेट्रोल पंप संचालक भी इस पेट्रोल पंप को बंद करवाने के लिए पहुंचे। मौके पर पुलिस व प्रशासन भी पहुंचे।
राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वैट की अधिक दरों के चलते वैट दरों को घटाने की मांग को लेकर बीकानेर व जोधपुर संभाग के पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।