hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in गंगागनर स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिवपुर हैड पर प्रातः 8.30 बजे हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार शर्मा ने हवन व पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात श्रीफल व पुष्प शिवपुर हैड पर नहर में प्रवाहित किए गए।

पूजा अर्चना के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ, जिसमें पंडित कृष्णकान्त तिवाड़ी, गुरूद्वारा सिंहसभा के ज्ञानी गोपाल सिंह, फादर जस्टीन तथा हाजीलाल मोहम्मद ने भाग लिया। शिवपुर हैड पर एडीजे श्री पवन कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी  प्रतिष्ठा पिलानिया, एसीओ मुकेश बारेठ, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से योगेश लीला एवं प्रेम चौधरी, भीम शर्मा,मदन लाल सोनी, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान, सहायक निदेशक सांख्यिकी गिर्राज मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद हरिन्द्र दावडा, उपनिदेशक कृषि जी.आर मटोरिया, सहायक निदेशक उधान प्रीति गर्ग, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता धीरज चावला, सहायक निदेशक औषधि डी.एस. उप्पल, औषधि निरीक्षक रामपाल, महाराजा गंगासिंह किसान फाउन्डेशन के संरक्षक शिवेन्द्र झांझड़िया, सतपाल जांदू, भागीरथ, रामस्वरूप,नवीन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गंगासिंह चौक पर हुआ कार्यक्रम
शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना के पश्चात महाराजा गंगासिंह चौक पर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक,  न्याय पालिका के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच के कारण जिले में प्रदेश का एक तिहाई गेहूॅं अकेले इस क्षेत्र में पैदा होता है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के कारण अनाज में राजस्थान आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अन्य राज्य को भी गेहूॅ उपलब्ध करवाता है। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यह शुभ अवसर एक एतिहासिक दिन है। उन्होने कहा कि गंगनहर से पहले यह क्षेत्र जंगल के रूप में था। नहर के बाद हरा-भरा क्षेत्र बना। अब यहां पर अन्न उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फल भी पैदा हो रहे है।

जिला कलक्टर ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच को आगे बढाते हुए यहां के लोगों की सोच बहुत बडी है। इस क्षेत्रा में शान्ति व सद्भाव एक मिशाल है। यह जिला अपने आप में एक अद्भुद जिला है। उन्होेने महाराजा गंगासिंह को नमन करते हुए दुआ की, कि शहर, जिला, प्रदेश व देश में अमन शान्ति बनी रहे तथा यह महान देश सदैव आगे बढता रहे। उन्होने कहा कि यहां के नागरिक सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।

इस अवसर पर अशोक चांडक ने गंगानगर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि महाराजा गंगासिंह चौक का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच के कारण यह क्षेत्रा विकासशील बना है।

इस अवसर  पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार शर्मा, एडीजे पवन कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, एसीओ मुकेश बारेठ, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, विशाल गौड़,  जिला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से योगेश लीला एवं प्रेम चौधरी, भीम शर्मा, मदन लाल सोनी, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान, सहायक निदेशक सांख्यिकी गिर्राज मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद हरिन्द्र दावडा, उपनिदेशक कृषि जी.आर मटोरिया, सहायक निदेशक उधान प्रीति गर्ग, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता धीरज चावला, सहायक निदेशक औषधि डी.एस. उप्पल, औषधि निरीक्षक रामपाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य,  सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर न्यू मावन विकास समिति ने औषधिय पौधे वितरित किए।

विधायक गौड़ ने दी शुभकामनाएं
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने दूरभाष पर गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि यह क्षेत्रा सदैव तरक्की व उन्नति करे। महाराजा गंगासिंह की दूर-दृष्टि सोच के कारण यह जिला हरा-भरा व विकासशील है। अगर गंगनहर नही होती तो यह क्षेत्र कृषि तो दूर पेयजल के लिए तरसते लेकिन महाराजा गंगासिंह ने इस क्षेत्र को एक अनमोल उपहार नहर के रूप में दिया है, जो आने वाली पीढियों तक वरदान के रूप में याद की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page