तीन युवकों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीगंगानगर hellobikaner.in राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर पिपरई गांव के नजदीक एक बोलेरो गाड़ी में जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा में हथियार बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार कल रात सूचना मिली थी कि एक बोलेरो गाड़ी में तीन संदिग्ध व्यक्ति राजियासर थाना क्षेत्र के गांव बख्तावरपुरा में एक शादी समारोह में जा रहे हैं, जिनके पास हथियार है। नाकाबंदी कर बोलेरो गाड़ी को काबू किया गया। तलाशी लेने पर 32 बोर का रिवाल्वर और उसके 25 कारतूस तथा 12 बोर की बंदूक और उसके 24 कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परम बिश्नोई (28) निवासी चौटाला थाना सदर डबवाली जिला सिरसा (हरियाणा), कुलदीप कासनिया निवासी जाखडांवाली थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ और युधिष्ठिर निवासी कालूवाला जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने एवं जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह हथियार परम बिश्नोई के पिता दर्शनलाल के नाम से लाइसेंसी है।