हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) की ओर से देश की लोक कलाओं को समर्पित ग्यारह दिवसीय लोकरंग महोत्सव 29 अक्टूबर से आयोजित किया जायेगा।
जेकेके के अनुसार अक्टूबर उमंग: लोक संस्कृति संग थीम पर 29 अक्टूबर से आठ नवंबर तक 26वां लोकरंग आयोजित होगा। भारत की मनोरम लोक संस्कृति के सौंदर्य से सराबोर करने वाले लोकरंग में राजस्थान समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक कलाकार इसमें अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव के तहत शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला भी लगेगा। इसमें दस्तकारों की ओर से हस्तशिल्प उत्पादों की स्टॉल्स लगायी जायेगी। इस दौरान नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां देखने के साथ महोत्सव में आने वाले लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। केन्द्र में लोकरंग को लेकर तैयारियां जारी है और कला अनुरागियों में लोकरंग को लेकर काफी उत्साह है।