हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा दिनांक 21.03.2024 को कृषि विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 75 किसानो ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार शिवरान की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ आर के शिवरान ने किसानो को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा वर्तमान समय मे कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों के साथ साथ समन्वित कृषि प्रणाली का समावेश करने हेतु प्रेरित किया।
ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया साथ ही समय पर प्रभावी कीटनाशकों का प्रयोग करके लागत कम करने एवं नवीन तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ाकर कृषि आय बढ़ाने पर जोर दिया। कृषि विभाग से पधारे कृषि अधिकारी डॉ. मामराज मेघवाल ने कृषि विभागीय विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी एस आर शर्मा ने किसानों को एन एफ एल के सभी उत्पादों विशेष तौर पर सिटी कंपोस्ट, बेंटोनाइट सल्फर एवं एग्रो केमिकल्स के बारे में बताते हुए गोल्ड यूरिया से भी अवगत करवाया तथा किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया ।
साथ ही कंपनी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के कृषक समृद्धि योजना जैसे मिट्टी एवं जल परीक्षण आदि के बारे में भी बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी किसान भाइयों को किसान उत्पाद जैसे बायो फर्टिलाइजर्स व किसान कारमान का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्री लखवीर सिंह व श्री नीरज बेदी जी उपस्थित रहें। अन्त में श्री नीरज बेदी द्वारा सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।