अनेक विकास कार्यों का किया लोकार्पण, केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
हैलो बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया।
श्री मेघवाल ने सांसद आदर्श ग्राम जेतासर के बस स्टेण्ड पर सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने की। यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम में अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में बताया तथा कहा कि जेतासर में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इनका प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को लाभांवित करने का आह्वान किया।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जेतासर में पौधारोपण किया तथा कहा कि पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्हांेने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इसके साथ इनके देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने धीरदेसर पुरोहितान में सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने शिव गोरख गौ चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान का अवलोकन किया तथा यहां की व्यवस्थाओं को देखा।
श्री मेघवाल ने तोलियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 लाख रूपये की लागत से सांसद निधि से निर्मित शौचालय तथा किसान सेवा केन्द्र व भू-अभिलेख सूचना केन्द्र, मोमासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दस लाख की लागत से सांसद निधि के तहत तैयार चारदीवारी, 7 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, मोमासर से बनिया जोहड़ तक की 8.5 किलोमीटर तथा मोमासर से सांखला जोहड़ तक की 6 किलोमीटर सड़क तथा धीरदेसर चोटियान में 11 लाख की लागत से तैयार अम्बेडकर सामुदायिक का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक किसनाराम नाई, प्रधान रामलाल, उपप्रधान रामगोपाल सुथार, सहीराम दुसाद, नितिन नाई, मोहन सुराणा, सरपंच सावित्री देवी नाई, सरपंच शांति देवी सोनी, सरपंच किरण कंवर, बजरंग सारस्वत, श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पारीक, किसनाराम गोदारा, पूर्व प्रधान सुरजाराम भुंवाल, कोडाराम भादू, तोलाराम जाखड, नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के उपाध्यक्ष हरि बाहेती, पंचायत समिति सदस्य पूनम मेघवाल, ओमप्रकाश नाई,एड. चंद्रप्रकाश बारूपाल, संदीप मेघवाल, सीताराम भांभू, मांगीलाल नाई आदि मौजूद थे।