Share

मुंबई।  मुंबई में आज सुबह से आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से पश्चमी उपनगर के बान्द्रा रेलवे स्टेशन समेत कई अन्य जगहों पर रेल लाइन पर पानी भर गया जिसके कारण लोकट ट्रेनें लगभग आधा घंटे विलंब से चल रही हैं।
तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की गति मंद पड गयी है। कार्यालय में पहुंचने वाले लोग पूरी तरह भीग गये और इस मूसलाधार बारिश में छाता भी काम नहीं कर रहा है। अभी भी बारिश लगातार हो रही है। यहां पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है।
सूत्रों के अनुसार कई निचले इलाके में जल जमा हो गया है और कई जगह पेड उखड़ कर गिर गये। ट्रेन के देरी से चलने और भारी बारिश के कारण लोगों को कार्यालय में पहुचने में बहुत दिक्कत हो रही है।
मध्य रेलवे के अंतर्गत आज सुबह नागपुर से मुंबई आ रही दूरंतो ट्रेन के इंजन समेत छह डिब्बे सुबह छह बजकर चालीस मिनट पर आसनगांव और वाशिंद के बीच पटरी से उतर जाने के कारण कसारा और टिटवाला से मुंबई के कार्यालय में काम करने वालों को परेशानी हुई क्योंकि उस लाइन से आने वाली लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page