बठिंडा। पंजाब में कर्ज में दबे किसानों को उम्मीद की कोई किरण फिलहाल नजर नहीं आ रही है और इसी हताशा में आज एक और किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यहां बताया कि मृत किसान की पहचान बठिंडा जिले के घुम्मनकलां गांव के गुरनाम सिंह के रूप में की गयी है। उस पर साहूकारों, बैंक तथा अन्य का करीब छह लाख रुपये का कर्ज था और उसके पास जमीन मात्र दो एकड़ है। उसके दो नाबालिग लड़के तथा एक बेटी है। वह कर्ज न उतार पाने के कारण पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। उसे कांग्रेस से मिले राहत संबंधी आश्वासन के बाद कुछ उम्मीद बंधी थी लेकिन नयी सरकार बने पांच माह हो रहे हैं और किसानों का कर्ज माफी का वादा अभी पूरा नहीं हो सका है।
उसने कल मोड़मंडी के समीप रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या का ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।