सिंगापुर। भारतीय मूल के जोसेफ युवराज पिल्लै को आज सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया।
श्री पिल्लै (83) को सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टान केंग याम का कार्यकाल खत्म होने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है और नया राष्ट्रपति चुने जाने तक वह इस पद पर रहेंगे।
सिंगापुर के अखबार ‘स्ट्रेट टाइम्स’ ने बताया कि 1991 में निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब राष्ट्रपति पद रिक्त हुआ है। राष्ट्रपति पद रिक्त रहने की स्थिति में सबसे पहले काउंसिल ऑफ प्रेसीडेंशियल एडवाइजर्स (सीपीए) अध्यक्ष को और इसके बाद संसद अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
पिल्लै राष्ट्रपति के तौर पर अधिकारों के उपयोग से अनजान नहीं हैं। वह वित्त, रक्षा और राष्ट्रीय विकास मंत्रालय
के स्थायी सचिव रहे हैं। वह सिंगापुर एक्सचेंज और डीबीएस बैंक के अध्यक्ष तथा जीआईसी के प्रबंध निदेशक भी रहे।
वह सिंगापुर एयरलाइंस के संस्थापक अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका के लिए सबसे अधिक चर्चा में रहें।