Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गये।

 

 

पहला मुकाबला बीकानेर की दोस्ती इलेवन क्लब और फलोदी की जय माँ लटियाल क्लब के बीच खेला गया। फलोदी की टीम ने पहले बैटिंग की जिसमे उसकी पूरी टीम 84 रन पर आउट हो गयी। रनों का पीछा करने उतरी दोस्ती कल्ब की टीम बिल्कुल भी लय में नजर नही आई और 12.5ओवर में 30 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी और फलौदी ने ये मुकाबला 55 रन से जीत लिया। फलोदी के गिरीश बोहरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

 

आज का दूसरा में BGC जूनियर क्लब और आशापुरा क्लब के बीच खेला गया जिसमें BGC ने पहले बेटिंग करते हुए 130 रन बनाए।रनों का पीछा करते हुए आशापुरा कल्ब 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 1 रन से हार गयी। BGC के अभिषेक ओझा ने अंतिम ओवर में घातक गेंदबाजी की हैट्रिक के साथ अपनी टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली आशापुरा क्लब से के.के.बिस्सा के आतिशी 70 रन भी टीम की हार नही बचा सके। अभिषेक ओझा को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

इस मैच में मुख्य अथिति के रूप में बिट्ठल बिस्सा (महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय) आनंद आचार्य (खबर एक्सप्रेस)मनोज व्यास(द बीकानेर न्यूज़) सत्यनारायण जोशी और राज कुमार छंगाणी न्यूज भारती रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page