Share

बीकानेर hellobikaner.in  आज के समय में मोबाइल जीवन का अंग बनता जा रहा है। अगर आपका मोबाइल खो जाए तो जैसे लाइफ रुक सी जाती है सारे काम थप जो जाते है। आप किसी से सम्पर्क भी नहीं कर पा सकते, लेकिन अगर आपका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाये तो आप बहुत भाग्यशाली व्यक्ति होंगे। आज हम एक ऐसा की किस्सा बताने जा रहे है जहाँ एक बीकानेरी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया हुआ मोबाइल और बैग लौटा दिया।

जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में गुरुवार को सीकर निवासी महिला यात्री अपना बैग व मोबाईल ट्रेन में ही भूल गई। महिला दिल्ली कैंट स्टेशन पर उतर गई जबकि बैग व मोबाईल ट्रेन में ही छूट गया।

ट्रेन जब गंतव्य स्थान सराय रोहिल्ला स्टेशन पर रुकी तो एसी मैकेनिक सुशील कुमार झाझडिया को ट्रेन में बैग व मोबाईल मिलें जिस पर स्टाफ के अन्य कर्मचारी अर्जुन राम सांगासर, अशोक कुमार, जसवीर सिंह, महेश कुमार ने महिला के पते पर परिजनों से सम्पर्क कर महिला से बात की तथा बैग व मोबाईल होने की सूचना दी ,जिस पर महिला अपने परिचित के साथ सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंची। एसी मैकेनिक सुशील कुमार झाझडिया व स्टाफ ने बैग में रखें करीब पचास हजार रुपए, करीब एक लाख रुपए की कीमत के सामान व मोबाइल लौटाकर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

महिला ने ट्रेन में एसी मैकेनिक का काम देख रहे बीकानेर स्टाफ के कर्मचारियों की तत्परता व ईमानदारी की प्रशंसा की व धन्यवाद दिया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page