hellobikaner.in

Share

हनुमानगढ।  सोमवार देर शाम टाउन पुलिस ने टाउन-जंक्शन मार्ग पर एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर 5 युवतियों सहित 14 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया।

 

खास बात है कि आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण सरकारी जीप छोटी पड़ गई जिस पर टैक्सी स्टैंड से क्रूजर गाड़ी बुलानी पड़ी। सीआई दिनेश सारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टाउन-जंक्शन रोड स्थित इंडसइंड बैंक के नीचे बेसमेंट में सांवरिया स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधि संचालित हो रही है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। यहां मौजूद युवक और युवतियां पुलिस को देखते ही भागने लगे तो पुलिस टीम ने भीतर से गेट बंद कर दिया। करीब तीन घंटे तक पुलिस ने जांच-पड़ताल की फिर थाने ले जाया गया। पता चला कि सेंटर पर लग्जरी गाडिय़ों में संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही थी।

स्पा सेंटर पर कैमरे लगा रखे थे जिससे वह बाहर की गतिविधि पर भीतर से नजर रखते थे। पुलिस ने कृष्ण कुमार शर्मा (29) पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा वार्ड 19 खोसा कॉलोनी जंक्शन, राहुल (25) पुत्र दीनदयाल अरोड़ा वार्ड 3 गोलूवाला, गौरव (26) पुत्र रमेश वाल्मीकि कृष्णा टॉकीज के सामने श्रीगंगानगर, नितिनपाल सिंह (22) पुत्र राजेंद्र सिंह कंबोज सिख गली नंबर 9 नई आबादी टाउन, संदीप (28) पुत्र मोहनलाल कुम्हार वार्ड 41 सुरेशिया, अमन (19) पुत्र मुकेश वाल्मीकि दुर्गा कॉलोनी जंक्शन, महेंद्र (30) पुत्र हंसराज मेघवाल वार्ड 3 मेहरवाला, बूटा खान(22) पुत्र हनीफ खां वार्ड 10 जंडावाली, गुलशेर खां(24) पुत्र मुनाफ खां वार्ड 10 जंडावाली, सोनिया (22) पुत्री वेदप्रकाश सोनी कीर्तिनगर सरकारी स्कूल के पास सिरसा, जीया (24) पुत्री दलीप कुम्हार पालम मेट्रो स्टेशन गली नंबर 2 दिल्ली, गीता (32) पत्नी जोगेंद्र सिंह जाटव खाटखेड़ी थाना सफेदोशहर जींद, जस्सी उर्फ अमनदीप (25) पत्नी गुरप्रीत सिंह गांव धर्मकोट मोगा हाल किराएदार सिंधी कॉलोनी श्रीगंगानगर एवं परमजीत कौर (30) पत्नी जगतार सिंह रामदासिया निवासी ट्राइजेंट फैक्ट्री के पास बरनाला को गिरफ्तार किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page