बीकानेर hellobikaner.in बाबा रामदेव के लाखों भक्त है और इन भक्तों की बाबा रामदेव के प्रति आस्था और निष्ठा के अनेकों उदाहरण तो आपने देखें भी होंगे। भादवा माह में लाखों लोग भारत के अलग-अलग जगहों से बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा करते है। एक ऐसे ही भक्त ने 19 जून को बाबा रामदेव के दर्शन करने के अनोखी यात्रा शुरू की है।
लूणकरनसर के लालेरा गांव से जैसलमेर स्थित बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए सहीराम रेंगते हुए पहुंचेगा। इस यात्रा को पूरा करने में सहीराम को लगभग 10 माह का वक्त लगेगा। सहीराम ने हैलो बीकानेर को बाताया कि यह उसकी दूसरी यात्रा है। इस यात्रा को पेट पलाणियां यात्रा नाम दिया गया है। पहली यात्रा भी वह रेंगते हुए पूरी की थी।
बीकानेर पहुंचने पर सहीराम ने हैलो बीकानेर को बताया कि उसने एक मनोकामना मांगी है बाबा रामदेव से जिसके लिए वह इस तरह की यात्रा कर रहा है। इस यात्रा में सहीराम के साथ 7 लोग और भी जिसमें सहीराम के पिता कालूराम भी शामिल है।
19 जून 2021 वार शनिवार सांय 5 बजे लूणकरनसर से इस यात्रा की शुरूवात हुई जो 20 अगस्त को सांय 6 बजे बीकानेर पहुंची थी। इस यात्रा में सहीराम को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए साथ में एक ठेला भी जिस पर बाबा रामदेव की भव्य तस्वीर लगा रखी है और बाबा रामदेव के भजन चलते रहते है। खाने का सामान साथ लेकर चलने वाला सहीराम अपनी यह यात्रा 10 माह बाद अप्रेल 2022 में पूरी करेगा।
अपील :- हैलो बीकानेर अपने पाठकों से अपील करता है कि इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सहीराम का मनोबल बढ़ाए। सहीराम जिस गांव, शहर पहुंचे उसका सहयोग जरूर करें।