Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। धरना स्थल पर पहुंचे लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी, मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रत्यासी डॉक्टर राजेंद्र मुंड और निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल सारस्वत।

 

 

लूणकरणसर अनाज मंडी में तीन दिनों से नहीं लग रही है बोली।498 कट्टे ग्वार खुर्द-बुर्द करने का मामला ड्राइवर ट्रक लेकर हुआ था फरार।

 

नौ दिनों बाद भी आरोपी का नहीं चला पता।मंडी व्यापारी गुस्से में आज बाज़ार बन्द रखा जिसके अंदर कस्बे के व्यापारियों ने 1:00 तक बाजार बंद रखा सभी दुकानें बंद रही।अन्य व्यापारिक संगठनों ने भी दिया समर्थन। इस सिलसिले में लूणकरणसर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मुंड, निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल सारस्वत पहुंचे व्यापारियों के पास धरना स्थल पर।

 

 

लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नोपाराम भाकर पहुंचे और 5 दिन का समय मांगा व्यापारियों से। सभी लोगों ने विचार विमर्श करके 5 दिन का समय दिया पुलिस को। अगर 5 दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी गण मीटिंग करके आगामी कार्रवाई करेंगे।

 

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़, उद्योग संघ के अनिल भुरा, एडवोकेट महिपाल सारस्वत ,मोहन गर्ग, प्रवीण बोथरा, अंकित अग्रवाल, राजाराम बेनीवाल, मंडी के तमाम व्यापारीगण उपस्थित थे। पुलिस आश्वासन के बाद धरना उठाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page