Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। रंगकर्मी, शायर आनंद वि.आचार्य की स्मृति में होने वाले तीन दिवसीय रंग-आनंद नाट्य उत्सव का आगाह 19 से 21 फरवरी को होगा। तीन दिन चलने वाले इस नाट्य समारोह में हर दिन एक नाटक का मंचन होगा। इस खास समारोह के पोस्टर का विमोचन राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी महाराज ने किया।

 

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर की सांस्कृतिक परंपरा का महत्व बताते हुए कहा, इस शहर में कला, संस्कृति, साहित्य, धर्म, अध्यात्म के क्षेत्र में निरंतर श्रेष्ठ काम होता रहा है। इसीलिय बीकानेर को छोटी काशी कहा जाता है। रंगकर्मी-शायर आनंद वि.आचार्य ने भी शायरी और रंगकर्म के क्षेत्र में देशभर में बीकानेर का नाम रोशन किया।

 

स्वामी विमर्शानंदजी महाराज ने अपने संदेश में कहा, नाट्यशास्त्र भी सनातन परंपरा है। जन हितार्थ होने वाले नाटकों में भागीदारी निभानी चाहिए।

 

पी.एस.वोरा बोले, रंग-आनंद ने बीकानेर में बढ़ाई रंग-चेतना:
अर्थशास्त्री एवं चिंतक पी.एस.वोरा ने रंग आनंद के पोस्टर का लोकार्पण कर कहा, पिछले कई सालों से लगातार हो रहे रंग-आनंद नाट्य समारोह ने बीकानेर मे रंग-चेतना को बढ़ाने का काम किया है।

 

रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा, सुरेश आचार्य, प्रहलाद राजपुरोहित, रामदयाल राजपुरोहित, दीपांशु पांडे ने भी रंग-आनंद पोस्टर का विमोचन किया। इन रंगकर्मियों ने कहा, हर साल तीन नाटकों के साथ ही एक प्रतिष्ठित अवार्ड इस समारोह में दिये जाने से बीकानेर में नाट्य हलचल बढ़ी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page