Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस) ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबाकारी निरीक्षक और उसके चालक को 28 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ASP रजनीश पूनिया के अनुसार आबकारी निरीक्षक राणू सिंह व उसके चालक धनपत राम ने रामसर निवासी प्रेम प्रकाश से 28 हजार रुपए की रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत एसबी को मिली। एसबी पुलिस ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की।

 

भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस एएसपी रजनीश पूनिया के अनुसार परिवादी ओमप्रकाश के परिवार में कम्पोजिट शराब की दुकान गांव रामसर में है। इस पर कार्रवाई करने का भय दिखाकर आबकारी निरीक्षक ने दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक चार माह की 7 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से रिश्वत की मांग कर 28 हजार रुपए लाने का कहा था। इस आश्य की शिकायत परिवादी ने 12 मार्च को एसीबी में की थी।

 

वहीं आबकारी निरीक्षक से तय राशि लेकर आज परिवादी कृषि उपज मंडी के नजदीक समतानगर मार्ग पर पहुंच गया था। इस दौरान मौके पर पहुंची एसीबी की टीम ने निरीक्षक के चालक धनपत राम को दबोच लिया और उसकी पेन्ट की जेब से राशि बरामद की। इसके बाद राणू सिंह को फोन पर वार्ता कराई तो, इसकी पुष्टि हुई कि राशि राणू सिंह ने ही मंगवाई है। इसके बाद एसीबी टीम ने तिलक नगर से गिरफ्तार किया गया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page