FIR

FIR

Share

जलालाबाद बम्ब ब्लास्ट केस पंजाब में वांछित ईनामी अपराधी गुरूचरण सिंह को पनाह देने वालो के खिलाफ पुलिस थाना जामसर में मुकदमा दर्ज

बीकानेर hellobikaner.com महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस द्वारा पंजाब पुलिस से मिली सूचना गंभीरता से लेते हुए।

 

अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं नारायण बाजीया आरपीएस वृताधिकारी वृत लुनकरणसर के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना जामसर व डीएसटी टीम बीकानेर द्वारा पंजाब पुलिस से समन्वय रखते हुए जलालाबाद बम्ब ब्लास्ट केस पंजाब मे वांछित आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना को दस्तयाब करने के निर्देश फरमाये।

 

थानाधिकारी जामसर इन्द्र कुमार पु. नि. मय स्टाफ व मनोज शर्मा पुनि. मय डीसटी स्टाफ व सत्येन्द्रदीप सिंह बराड एसएसओसी फाजिल्का पजांब की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी गुरूचरण उर्फ चन्ना पुत्र फुमनसिंह जाति रायसिख उम्र 38 साल थाना गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पजांब को दस्तयाब किया गया, जिसकी सुचना एनआईए को दी गई। गुरूचरण उर्फ चन्ना NIA के जलालाबाद BOMB BLAST CASE में NIA चडीगढ़ में वाछित है।

 

उक्त गुरूचरण सिंह को पनाह देने वाले इसके मामा के भाई बलविन्द्र सिंह उर्फ बाबु सिंह पुत्र सुचा सिंह एवं इसकी पत्नी ने गुरूचरण सिंह उर्फ चन्ना को जानते हुऐ खारा स्थित फैक्ट्रीयों में गलत नाम पता बताकर काम लगवाया एवं यही पर मकान किराये पर दिला दिया जिनके साथ अन्य पनाह देने के सदिग्ध बाघसिंह, कल्याण नाई, एमडी दाल मील मालिक, हरजिन्द्र, मोहन, हनुमान, लवप्रीत, श्रवण, जयनारायण के खिलाफ पुलिस थाना जामसर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि द्वारा जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page