hellobikaner,.com

hellobikaner,.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के नेतृत्व में पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढाया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप अन्य जिलों के वनिस्पत संभाग मुख्यालय होते हुए बीकानेर में मात्र 109 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

बड़ी सफलता इसे मानेंगे कि वृहद् स्तर पर समुदाय में संक्रमण जैसी स्थिति नहीं बनी। पॉजिटिव केस के कन्टेनमेंट जोन से बाहर संक्रमण नहीं गया। ये कहना था सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा का, वे गुरूवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

चूरू : कोरोना पॉजिटिव के 12 केस और आए सामने, बीदासर में …

सीएमएचओ डॉ मीणा ने अपडेट देते हुए बताया कि जिले के अब तक लिए गए कुल 13,625 सैंपल में से 109 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमे से 13 प्रवासी, 58 पुरुष व 51 महिलाएं शामिल हैं, 15 वर्ष तक के 17 बच्चे हैं व 65 वर्ष से अधिक आयु के 6 व्यक्ति शामिल हैं। 76 ठीक हो चुके हैं, 4 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 29 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। जिले में 11 कन्टेनमेंट जोन में से 7 सक्रिय हैं।

बीकानेर में एक और पॉजिटिव मरीज आया सामने

बिना परीक्षा लिए ही अस्थाई रूप से 10 वीं व 12 वीं के स्टूडेंट्स को किया जाए क्रमोन्नत – खैरीवाल 

चूरू : सऊदी अरब में फंसे जिले के 7 युवकों की मदद के लिए कलेक्टर ने लिखा पत्र

प्रवासियों की बात करें तो कोरोना काल में प्रथम फेज में जिले में कुल 60,937 प्रवासी पहुंचे। इनमे 60,646 देसी व 291 विदेशी शामिल थे। 1 मई के बाद द्वितीय फेज में कुल 41,142 प्रवासी पहुंचे इनमे 41,137 देसी व 5 विदेशी शामिल थे। इनमे से मात्र 6706 व्यक्ति ही अब होम आइसोलेशन में हैं बाकी का 14 दिवसीय क्वारंटाइन समय पूर्ण हो चुका है। 664 दलों द्वारा घर-घर सर्वे जारी है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व आउटडोर मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लगातार जागरूकता अभियान जारी है। इसके अलावा जिले भर में सोडियम हाइपोक्लोराईट का छिडकाव भी दैनिक गतिविधियों में शामिल है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page