हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। अगर पूरे देश में बीकानेर की होली एक अलग पहचान रखती है तो उसका एक कारण है होली पर होने वाले कार्यक्रम, कहने को तो होली एक दिन का त्योहार है लेकिन बीकानेर में होली 10 दिन पहले ही शुरू हो जाती है।
लगातार मंदिरों में होने वाले फागोत्सव, यहाँ की पारंपरिक रम्मतें, डोलची पानी का खेल, फागणिया फुटबॉल जैसे अनेकों कार्यक्रम अपने आप में बीकानेर की होली अलग पहचान दिला चुके है। शहर में होलाष्टक के बाद से रम्मतों का दौर शुरू हो जाता है फिर लगातार गली महौल्लों में चंग की धमाल के साथ होली के मधुर गीत सुनाई देने लग जाते है।
आज के कार्यक्रमों की बात करें तो आज दोपहर 3 बजे कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी द्वारा भी कोडमदेसर भैरूजी के मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कोडमदेसर भैरूजी के मंदिर में फाग उत्सव के दौरान बेहतरीन रील्स, वीडियो बनाने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
तो वही धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन शाम 5 बजे से शुरू होना है। इस आयोजन से जुड़े आयोजनकर्ताओं ने बताया की हर बार की तरह इस बार भी इस फागणिया फुटबॉल मैच में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय हस्तियों के स्वांग दिखाई देंगे।
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे है। होली के दिन बारह गुवाड़ चौक में पुष्करणा समाज की दो जाति ओझा व छंगाणी के बीच पानी का डोलची खेल खेला जायेगा। होली के दिन नत्थूसर गेट के बाहर तणी के खेल का आयोजन होगा।
शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर देर रात तक अलग अलग टोली में लोग घूमते हुए दिखाई दे रहे है और होली का आनंद ले रहे है। छोटी छोटी गलियों में लगी रंग और गुलाबों की दुकानों बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो वही अलग अलग पकवानों और मिठाईयों की भी दुकाने यहाँ देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर बीकानेर की होली अपने परवान पर है।