बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद सप्ताह का मंगलवार को आगाज हुआ। सप्ताह का शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डी पी पच्चीसिया,व्यवसायी रामरतन धारणिया, सूचना एवं जनसंपर्क के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य व जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल रहे।
जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय लिया। पहले दिन बैडमिन्टन के 8 मुकाबले खेले गये। जिसमें लक्ष्मण राघव ने दिनेश गुप्ता को 15-4,15-2,अनुराग हर्ष ने मुकेश पुरोहित को 15-13,15-7, अजीज भुट्टा ने केशव खत्री को 15-3,15-2,शिव भादाणी ने त्रिभुवन रंगा को 15-9,15-12,सुमित व्यास ने दिनेश जोशी को15-9,15-11,गिरीश श्रीमाली ने मुकुंद खण्डेलवाल को 15-10,15-01,अनिल रावत ने कु शाल सिंह को15-7,15-9,नितिन खत्री ने विमल छंगाणी को 15-8,15-3 पहले दौर के मुकाबले जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।
अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि बुधवार को बैडमिन्टन के सेमीफाइनल मुकाबले के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। साथ टीटी के मैच खेले जाएंगे। मैच में रैफरी की भूमिका राजेश ओझा, बलदेव रंगा व हर्षित ने निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ श्याम मारू, भवानी जोशी, कमलकांत शर्मा, रमजान मुगल, मुकेश पूनिया, नौशाद अली, गुलाम रसूल, नरेश मारू, आर सी सिरोही, विवेक आहूजा, घनश्याम स्वामी आदि भी मौजूद रहे।