हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी शो द कपिल शर्मा शो में बीकानेर के जाये जन्में राजेश तैलंग दिखाई देंगे। राजेश तैलंग बॉलीवुड के नामी चेहरों में से एक है राजेश ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर रखा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार 17 जून 2023 को रात 9.30 बजे द कपिल शर्मा शो में अभिनेता राजेश तैलंग भी दिखाई देंगे। कपिल के इस शो में ओटीटी प्लेटफार्म के कुछ जाने माने कलाकार आयेंगे कपिल इन कलाकारों का इन्टरव्यू करते नज़र आयेंगे।
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision #TheKapilSharmaShow mein, comedy ke punches non stop, kyunki aa rahein hain kalakaar Over-The-Top -OTT! @KapilSharmaK9 @sumona24 @kikusharda @iamtridha @iam_anchalsingh @AmitSial @vyas_sumeet @CastingChhabra@SonyTV#TKSS pic.twitter.com/2QlwiTB4mv
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) June 14, 2023
ऐसा रहा राजेश का सफ़र
राजेश तैलंग का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ। यहीं से इन्होंने अपनी बीएससी तक की पढ़ाई पूरी की। इनके पिता श्रीकृष्णा तैलंग प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। अभिनय के क्षेत्र में अपना नाम चमकाने वाले राजेश तैलंग का खानदान भी कोई कम फेमस नहीं रहा है। इनके दादा पंडित गोविंद लाल गोस्वामी जाने माने तबला वादक थे।
एक तरह से देखा जाए तो वेब सीरीज़ बंदिश बैंडिट में जिस संगीतमय माहौल और संगीत घराने को दिखाया गया है राजेश उससे अपरिचित नहीं रहे होंगे। इनके बड़े भाई स्वर्गीय सुधीर तैलंग देश के एक जाने माने कार्टुनिस्ट थे। 6 फरवरी 2016 को ब्रेन कैंसर के कारण सुधीर तैलंग इस दुनिया को अलविदा कह गए।
अगर आप किसी विशेष क्षेत्र से जुड़े परिवार में पले बढ़े हैं तो बचपन से उसे देखते देखते आपके मन में उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की लालसा उठती है। ऐसे में आप उस क्षेत्र को चुनते हैं लेकिन वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कोई विशेष क्षेत्र खुद से चुन लेता है। राजेश तैलंग ने भी अभिनय को नहीं चुना बल्कि अभिनय ने उन्हें चुना। वर्ना ऐसा बच्चा जिसके परिवार से कोई भी अभिनय के क्षेत्र से ना हो वो भला क्यों अभिनय से लगाव रखेगा।
राजेश के अभिनय से लगाव का मुख्य कारण बने उनके पिता जी। ये उनके पिता ही थे जो बचपन में उन्हें प्रोजेक्टर रूम ले जाया करते थे जहां राजेश ने कई फिल्में देखीं और इन्हीं फिल्मों की वजह से उनके अंदर अभिनय के क्षेत्र में जाने की इच्छा जागृत हुई। इधर फिल्मों को देख कर राजेश के मन में अभिनय करने की इच्छा जगी और उधर किस्मत ने उनके लिए रास्ते खोल दिए।
उनके चाचा अन्य बच्चों समेत इन्हें भी इनकी कॉलोनी में हो रहे नाटक में भाग लेने के लिए ले गए। राजेश ने नाटक में अभिनय किया और यहीं से शुरू हो गया इनके अभिनय का सफर।
यूं तो राजेश तैलंग को 13 साल की उम्र में ही टीवी में एंट्री मिल गई थी लेकिन उन्होंने अभिनय करने से पहले अभिनय सीखने को पहल दी। 1989 में राजेश जब 13 साल के थे तब उन्हें दूररदर्शन के एक टीवी सीरियल ढाई अक्षर में अभिनय करने का मौका मिला था। किसी सीरियल में लीड रोल मिलने के बाद वे आगे भी अभिनय करने के बारे में सोच सकते थे।
किन्तु, उन्होंने इससे अच्छा ये समझ कि पहले अभिनय सीखा जाए उसके बाद इसमें किस्मत आज़माई जाए। 14 साल की उम्र में राजेश ने पहली बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर कैंप में भाग लिया। इसके बाद इन्होंने कुछ एक और समर कैंप में हिस्सा लिया।
थोड़े बहुत अभिनय के गुर सीखने के बाद इन्होंने कुछ नाटकों में अभिनय किया। जब राजेश को ये महसूस हो गया कि वे अभिनय को समझने लगे हैं तब इन्होंने एनएसडी में प्रवेश लिया। एनएसडी में राजेश को शिक्षक के रूप में मिले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह तथा इनके सहपाठी थे टीवी जगत के जाने माने चेहरे अनूप सोनी।
राजेश तैलंग ने हजार चौरासी की मां, देव, मंगल पांडे, सिद्धार्थ, फैन्टम, मुक्काबाज़, कमांडो 3, पंगा आदि फिल्मों तथा क्रेकडाउन, मिर्जापुर, सलेक्शन डे, दिल्ली क्राइम, बंदिश बैंडिट आदि जैसी वेब सीरीज़ों में अभिनय किया है। 2013 में फिल्म सिद्धार्थ में निभाए गए किरदार के लिए इन्हें कैनेडीयन स्क्रीन अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था।
हमारे बीच राजेश तैलंग जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं जिन्होंने अभिनय को काम नहीं बल्कि साधना समझा लेकिन अफसोस इस बात का है कि जो सम्मान और पहचान मिलनी चाहिए वो अभी तक नहीं मिल पाई इन जैसे अभिनेताओं को। लेकिन ये लोग अपनी धुन में आज भी अभिनय की साधना करने पूरे मन से जुटे हुए हैं और हमेशा जुटे रहेंगे। इन जैसे अभिनेताओं के दम पर ही तो सिनेमा की पहचान है।