बीकानेर hellobikaner.in प्रवक्ता अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि पांच पीर दरगाह 156 साल के इतिहास के साथ गांव सेरूणा दलाना धोरा पर जहां रोड लाइट नहीं है सड़क निर्माण नहीं हो रखा इसके लिए राज्य सरकार को कई बार संघर्ष समिति ज्ञापन दे चुकी है।
माननीय कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक जी गहलोत को ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि हजारों की संख्या में इस धोरे पर जायरीन आते हैं और उनकी जन भावना को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग कलेक्टर महोदय के माध्यम से जिला कलेक्टर से की इस मौके पर सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए ।
इस कार्यक्रम में संघर्ष समिति के प्रवक्ता अब्दुल रहमान लोदरा, और पार्षद शहजाद खान भुट्टा ,संघर्ष समिति के चांद मोहम्मद पडियार, जाकिर पडियार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) सदस्य व जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा, मुस्लिम महासभा के पूर्व अध्यक्ष मुनीर अहमद कुरेशी, पुनीत ढाल, एससी एसटी के जिलाध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा, सिंधी सिपाही समाज के अध्यक्ष शरीफ समेजा, इब्राहिम अली ,शाहरुख खान, महबूब अली अरशद भाटी ,सलमान खान सलमान भाटी आदि उपस्थित थे ।