Share

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नगर निगम के चुनाव में आरक्षण के लिए वार्ड निर्धारित करने हेतु बुधवार को 80 वार्डों की लाॅटरी निकाली गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आमजन की उपस्थिति में वार्डों के आरक्षण के हेतु लाटरी निकाली।

80 वार्डों की लाॅटरी निकलते ही राजनेतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है कई वार्डो की कैटेगरी बदल गई। वहीं कई पार्षद अपने लिये नये वार्डो की टोह लेने को मजबूत हो गये है। खास बात यह है कि पहली बार नगर निगम में 80 वार्ड होंगे ऐसे में अबकी नगर निगम चुनावों में औसत 400 से ज्यादा प्रत्याशियों के मैदान में उतरने की संभावना है

गौतम ने बताया कि जनगणना 2011 के आधार पर 9 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें वार्ड संख्या 9, 71, 77, 33, 45, 04, 70, 48 व 16 शामिल है। उन्होंने बताया कि 3 वार्ड जिनमें वार्ड संख्या 70, 45 व 16 को अनुसूचित जाति कीे महिलाओं के लिए लाॅटरी के माध्यम से आरक्षित किया गया है।

बीकानेर में वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 16 से लेकर वार्ड 35 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 36 से लेकर वार्ड 50 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 51 से लेकर वार्ड 65 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 66 से लेकर वार्ड 80 तक में आते है ये क्षेत्र

उन्होंने बताया कि शेष रहे 71 वार्डों में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17 वार्डों का आरक्षण हेतु लाॅटरी निकाली गई। लाॅटरी के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 7, 63, 41, 75, 68, 74, 03, 01, 30, 20, 05, 22, 46, 19, 55, 43 व 08 आरक्षित हुए। इनमें से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 6 वार्ड आरक्षित किए गए है। वार्ड संख्या 05, 43, 75, 41, 01 व 30 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित रहेंगे।

गौतम ने बताया कि शेष रहे 54 वार्डों में से सामान्य महिला वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित रखे गए। सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड 25, 21, 36, 67, 12, 64, 37, 73, 28, 14, 59, 78, 50, 23, 17, 02, 42 व 47 को आरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त वर्गों की लाटरी निकालने के बाद शेष रहे 36 वार्डों को सामान्य रखा गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी व नगर निगम के आयुक्त प्रदीप के.गवांडे ,नगर निगम के महापौर नारायण चोपड़ा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page