Share

बीकानेर hellobikaner.in नगर विकास न्यास के बाद अब नगर निगम प्रशासन ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कमर कस ली है। खतुरिया कॉलोनी संस्कार सदन के पीछे नगर निगम स्वामित्व की करोड़ों की जमीन जिस पर महापौर द्वारा बजट वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत माध्यम एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए आवासीय बहुमंजिला इमारत की घोषणा की गई थी।

 

उक्त जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अतिक्रमण कर चारदीवारी करवा ली थी। जिस पर आज आयुक्त ए.एच. गौरी के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर जमीन के अतिक्रमण मुक्त करवाकर निगम स्वामित्व के बोर्ड लगाए गए। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा पूर्व में भी निगम स्वामित्व की जमीनों पर अतिक्रमण हटाकर भूमि स्वामित्व में लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

महापौर ने बताया की नगर निगम स्वामित्व की जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कोरोना के कारण कार्यवाहियां नही हो सकी आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर निगम स्वामित्व की सभी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश खीचड़, अलका बुरड़क, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, कनिष्ठ अभियंता सुमन सारण, स्वास्थ्य निरीक्षक बी डी व्यास तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश खीचड़, अलका बुरड़क, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, कनिष्ठ अभियंता सुमन सारण, स्वास्थ्य निरीक्षक बी डी व्यास तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page