accident

Share

बीकानेर hellobikaner.in आज सुस्बह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आज सुबह जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में ट्रक और कैंपर के बीच हुई भिड़ंत में पहले तीन जनों की मौत हुई थी बाकि घायलों को अस्पताल पहुंचा गया था लेकिन अब यह संख्या पांच हो गई है।

ASP सुनील कुमार ने के अनुसार राष्ट्रीय हाईवे पर एक ट्रक और एक बोलेरो कैंपर गाड़ी के बीच भिडंत हुई। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार मृतकों में दो श्रीगंगानगर के घुमड़वाली के रहने वाले हैं जबकि एक बीकानेर के पांचू का है। एक महिला घुमड़वाली की रहने वाली है जबकि एक नोखा की। एक महिला का शव बचाव कार्य के दौरान ट्रक के नीचे दबा मिला है। हादसा लूणकरनसर कस्बे में हुआ। ट्रक बीकानेर से आ रहा था, जबकि कैंपर सूरतगढ़ की ओर से आ रहा था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंपर में सवार लोग बाहर आ गिरे। वहीं, भिड़ंत के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में राजूराम, चंद्रभान बावरी, पूजा नायक, राम सिंह और उगमा की मौत हुई है।

 

मृतकों में तीन श्रीगंगानगर के और दो बीकानेर के हैं। राजूराम बीकानेर के सारुंडा पांचू और उगमा बीकानेर जिले के नोखा के रहने वाले थे। वहीं चंद्रभान बावरी और पूजानायक श्रीगंगानगर के घुड़माली के निवासी थे और राम सिंह रावलामंडी का रहने वाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उठाया है। शव लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। कैंपर में सवार लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया जा रहा है ताकि इनकी पहचान हो सके। घटना के बाद से लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page