hellobikaner.in

Share

पुलिस थाना सदर की बड़ी कार्यवाही

हार्डकौर हिस्ट्रीशीटर सलमान भुटटा पर था 2000/- रुपये का ईमान घोषित, अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के

सुपरविजन में हुई कार्यवाही, आरोपी सलमान भुटटा से गहवना से पुछताछ जारी व पुलिस द्वारा अन्य आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु धरपकड जारी

 

बीकानेर hellobikaner.in दिनाक 19.05.2022 को रात्री 11.45 बजे सलमान भुट्टा ने परिवादिया के घर के आगे गोलीया चलानी शुरु कर दी और कहा कि तेरा बेटा अल्ताफिया को आज हम उसे जिदा नहीं छोड़ेगे व सलमान के साथ सलमान का भाई मोसिम भुट्टा व सलमान का पिता अनवर अली व हाकम अली, मुमताज, मोती खाँ, हिरे खाँ पुत्रगण नजीर खाँ व मुण्डा भुट्टा, फरदा भुट्टा, जाके खाँ, आशीष खाँ, इरफान खान उर्फ मोडिया व 10-15 अन्य लोग इनके साथ थे।

 

जिनके हाथों में तलवारे व लोहे के पाइप एवं बन्दुके थी सलमान भुट्टा व अल्ताफ की आपस में दुशमनी है वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व पवन कुमार भदोरिया आरपीएस के सुपरविजन में सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, बीकानेर व महेन्द्र दत्त शर्मा प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बेगराज उनि रामकरण सउनि, हैडकानि कानदान सान्दु अब्दुल सत्तार, दीपक यादव, दलीप सिंह, वासूदेव, लखविन्द्र, योगेन्द्र, सवाईसिंह, देवेन्द्र, पुनम चन्द डीआर टीम का गठन किया व वारदात में शामिल बदमाशान को दस्तयाब व गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

 

पुलिस टीम का कार्य व भूमिका:- पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया, वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए उक्त टीम द्वारा पुरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विशेष टीम ने बीकानेर शहर व आस पास के क्षेत्रों में आरोपियों के साथ रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व आदतन अपराधियों से जुड़े संदिग्ध लोगों व उनके ठीकानों के बारे में सुचना जुटाई व संदिग्ध लोगों से पुछताछ शुरू की गई एवं उनका एक डाटा तैयार किया गया।

 

सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये, मुखबिर से सूचना जुटाई गई, व तकनीकी विशेषण करते हुये मुल्जिम सलमान भुटटा पुत्र अनवर अली जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी भुटटो का बास बीकानेर पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के बारे में सुचना मिली की पीपाड़ शहर जोधपुर में किसी अपने साथी के घर में छपे होने की पुख्ता सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध स्थान को चिन्हित कर आरोपी सलमान भुटटा को पीपाड शहर जोधपुर से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। आरोपी सलमान भुटटा से प्रकरण हाजा में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के प्रयास जारी है।

आपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी सलमान भुटटा थाना हाजा का हार्डकौर व एचएस है व सदर, बीछवाल, जेएनवीसी कोटगेट, नयाशहर, लूणकरनसर कोलायत आदि अलग अलग थानों में आरोपी के विरूद्ध कुल 27 प्रकरण दर्ज है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page