बीकानेर hellobikaner.in कोटगेट से लेकर KEM रोड तक के रास्ते को वन वे करने की व्यवस्था पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग व यही के व्यापारी इस वन वे व्यवस्था का स्वागत कर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को धन्यवाद दे रहे है तो कुछ व्यापारी इस वन वे व्यवस्था का विरोध कर रहे है।
इन व्यापारियों का कहना है की यह निर्णय एक तरफा निर्णय है, ग्राहकी कम हो रही है जिससे व्यापार पर काफी फर्क पड़ रहा है। व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है आज इस व्यवस्था का विरोध कर नारे भी लगाए और दुकानों पर ताले भी लगा दिए। दूकानदार नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
व्यापारियों का कहना है की इस व्यवस्था से ग्राहक अब उनकी दुकानों पर सामान लेने के लिए नहीं आ रहे है ग्राहक यहां रुकते ही नहीं है बल्कि सीधे चलते जाते हैं। खासकर फड़ बाजार तिराहे से कोटगेट तक के दुकानदारों को समस्या हो रही है। फड़बाजार से कोटगेट जाते वक्त लेफ्ट साइड की दुकानों में ग्राहक अब कम आ रहे हैं। दरअसल, इसी तिराहे से ट्राफिक मोड दिया गया है। ऐसे में ग्राहक मुड़कर आने के बजाय सीधे निकल जाता है।
बीकानेर के इस मुख्य बाजार पर बड़ी संख्या में दुकानदार ही पार्किंग करते हैं। खुद व्यापारियों और उनके कर्मचारियों की इतनी बाइक खड़ी होती है कि ग्राहक को पार्किंग की जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में वो लाइन से बाहर पार्किंग करता है। ऐसा करने पर कई बार चालान भी कटता है।
पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने यहां व्यवस्था बदल दी। अब कोटगेट से सीधे सार्दुल सिंह सर्किल जा सकते हैं लेकिन सार्दुल सिंह सर्किल से कोटगेट जाने के लिए उसे सांखला फाटक से होते हुए जाना पड़ता है। वहीं दुकानों के आगे की पार्किंग को खत्म कर दिया। इससे न सिर्फ सड़कें चौड़ी हो गई है बल्कि यातायात भी सहज-सरल हो गया।