hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com दिनांक 11.08. 2020 को थाना जेएनवीसी पर एक अज्ञात महिला की हत्या कर शव को जलाकर जयपुर जोधपुर बाईपास पर गणेश विहार में एक खण्डहरनुमा मकान में बने अण्डरग्राऊण्ड में फैंकने की इतिला प्राप्त हुई।

जिस पर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण मय जाब्ता द्वारा मौके पर पहुंचेए मौके कि रिपोर्ट करने पर घटनास्थल पर  अति पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर पवनकुमार भदौरिया आरपीएस पहुँचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व प्रार्थी अशोक स्वामी की रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 186/2020 धारा 302,201,120बी भा.द.संहिता में दर्ज किया जाकर अऩुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना बहुत गंभीर एवं जघन्य होने से मौके पर एफ.एस.एल. टीम द्वारा भी निरीक्षण किया गयाए पुलिस के सामने प्रथम चुनौती अज्ञात महिला की शिनाख्त करने की थी क्योंकि घटनास्थल के परिस्थितीजन्य साक्ष्य से यह स्पष्ट हो रहा था कि हत्या कहीं अन्य स्थान पर की जाकर शव को यहां लाकर जलाने का प्रयास कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी।

जिला पुलिस अधीक्षक  प्रहलादसिंह कृष्णियां आईपीएस के निकट सुपरविजन में एवं अति पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर  पवनकुमार भदौरिया आरपीएस  निर्देशन में गोविन्दसिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी जेएऩवीसी के नेतृत्व में एक टीम मंगूराम उ.नि.  ओमप्रकाश सिगङ स.उ.नि.  बुधराम कानि 1113, सवाईसिंह कानि 1601ए राकेश कानि 577, सुर्यप्रकाश कानि 1555, अमित मीणा कानि 1664,  अनिल कानि 897 की गठित की जाकर अज्ञात मृत्तका की शिनाख्तगी व अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश शुरू की गई।

गठित टीम द्वारा अथक प्रयासो से अज्ञात मृत्तक महिला की शिनाख्तगी परमेश्वरी पुत्री स्व. मघाराम जाति रैगर निवासी खियेंरा पीएस लुणकरनसर बीकानेर के रूप में मृत्तका परमेश्वरी की माता जानी देवी पत्नी स्वण् मघाराम निवासी खियेंरा लुणकरणसर व मृत्तका की बहिन उमा देवी पत्नी भंवरलाल व भाणजे राजेन्द्र पुत्र भंवरलाल निवासी शिवबाङी द्वारा परमेश्वरी के रूप में करने पर मृत्तका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर एफएसएल  जाँच हेतु DNAव अन्य प्रादर्श प्रिजर्व करवाये गये तथा बाद पोस्टमार्टम शवअंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपूर्द किया गया। तत्पश्चात अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश की गई तो दौराने तलाश जानकारी में आया कि मृत्तका परमेश्वरी ने कुछ दिन पहले लालचन्द उपाध्याय पुत्र प्रहलाद उपाध्याय निवासी गंगाशहर बीकानेर के साथ रहना व विवाह करना जानकारी में आया था जिस पर उक्त लालचन्द की तलाश की गई तो लालचन्द का अपने घर से पिछले दो दिनों से फरार होना जानकारी में आया जिस पर गठित टीम को लालचन्द की तलाश कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थेए गठित टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर की साईबर सैल के कानि दिलीपसिंह की तकनिकी सहायता व प्राप्त मुखबिर सुचना के आधार पर वांछीत लालचन्द को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो लालचन्द ने अपने साथ उक्त घटना में पंकज पुत्र रामेश्वरलाल कुम्हार व पुनमचन्द पुत्र ओमप्रकाश गोयल का भी शामिल होना बताया जिस पर तलाश की जाकर उक्त दोनो को भी दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ की गई तो जानकारी में आया कि परमेश्वरी ने अपनी जाति छुपाकर अपने को परमेश्वरी पुत्री स्वण् मघाराम जाति जाट निवासी खियेंरा पीएस लुणकरनसर बीकानेर की बताकर गंगाशहर निवासी लालचन्द उपाध्याय पुत्र प्रहलाद उपाध्याय जाति ब्राह्मण निवासी चित्रा आईसक्रीम फैक्ट्री के पास भीनासर पीएस गंगाशहर से प्रेम विवाह किया थाए कुछ दिन बाद परमेश्वरी के साथ रहने पर लालचन्द को पता चला कि इसने धोखे से अपनी जाति रैगर छुपाकर मेरे से विवाह किया हैं तथा महिला पहले से परमेश्वरी पत्नी प्रभुराम जाति रैगर निवासी साण्डवा जिला चुरू से शादीशुदा थी इस बात से लालचन्द मन् ही मन परमेश्वरी से नफरत करने लग गया था तथा आपस में दोनो पति पत्नी के मध्य झगङे होने लग गये थे। प्रेम विवाह के बाद लालचन्द व परमेश्वरी लालचन्द के दोस्त पुनचन्द की बुआ के घर चौपङा बाङी में किराये से रहने लग गये थे तो मौका पाकर पुनमचन्द ने परमेश्वरी के साथ सहानुभूति जताकर विश्वास में लेकर यौन संबंध स्थापित कर लिये इस बात पर परमेश्वरी अपने पति लालचन्द से कहा कि मैने विवाह आपसे किया हैं तेरे दोस्त ने मेरे साथ गलत काम क्यू किया और झगङा किया तो लालचन्द ने परमेश्वरी को कहा कि तुने अपनी जाति छुपाकर मेरे से विवाह क्यों किया मैं भी तेरे को नही रखना चाहता हुँ इस पर परमेश्वरी ने पुनमचन्द और लालचन्द को धमकी दी कि तुम मुझे तीन लाख रूपये दे और पुनमचन्द अपना चौपङा बाङी वाला घर मेरे नाम करेंए नही करवाने पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दुँगी जिस लालचन्द व पुनमचन्द दोनो घबरा गये तथा दोनो ने अपने मित्र पंकज के साथ मिलकर परमेश्वरी को मारने की योजना बनाईए परमेश्वरी की एक कमजोरी थी की वह शराब पीने की आदी थी इस कारण तीनों ने मिलकर एक तरफ तो परमेश्वरी को विश्वास में लेकर कहा कि रूपयों की व्यवस्था नही हुई हैं सोमवार तक रूपयों की व्यवस्था कर देंगे और दुसरी तरफ उसको ठिकाने लगाने के लिये मारने से पूर्व दिनांक 08.08.2020 को लालचन्द व पुनमचन्द मोटरसाईकिल लेकर रायसर की तरफ व बाईपास रोङ पर शव को ठिकाने लगाने के लिये रैकी की फिर योजनानुसार तीनो ने परमेश्वरी को पुनमचन्द की टैक्सी में बिठाकर रोङ नम्बर चार रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब ली व टैक्सी में बैठकर पलाना की तरफ सुनसान जगह ले गये जहाँ रास्ते में पंकज ने योजनानुसार परमेश्वरी के साथ स्वयं ने कम शराब पी व परमेश्वरी को ज्यादा शराब पिलाई और पलाना पेट्रोल पंप से आगे सुनसान जगह पुलिस थाना क्षेत्र देशनोक में रविवार की रात्री 11.00 से 01.00 बजे के बीच पुनमचन्द एवं लालचन्द ने टैक्सी स्टार्ट करने की रस्सी से परमेश्वरी का गला दबाकर हत्या कर दी उसके पश्चात तीनों व्यक्ति परमेश्वरी के शव को टैक्सी में लेकर जयपुर जोधपुर बाईपास पर आ गये तथा जयपुर जोधपुर बाईपास पर स्थित गणेश विहार कॉलोनी में स्थित जर्जर दुकान के तलधर में लाश को डालकर साथ लाये पेट्रोल को परमेश्वरी के शव पर छिङककर शव की पहचान मिटाने के उद्धेश्य से उसमें आग लगा दी व टैक्सी में बैठकर फरार हो गये। मुल्जिमानों द्वारा इस प्रकार नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस थाना जेएनवीसी की टीम ने थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण पुण्निण् के नेतृत्व में तत्परता से कार्य करते हुए ब्लाईण्ड मर्डर का 48 घण्टों में पर्दाफाश कर निम्न तीन आरोपियों में गंगाशहर निवासी लालचंद पुत्र प्रहलाद उपाध्याय,पंकज पुत्र रामेश्वर लाल प्रजापत और पूनमचंद पुत्र ओमप्रकाश गोयल शामिल है।

प्रकरण में मृत्तक महिला अनुसूचित जाति की होने से प्रकरण में धारा 3(2),(v) एस.सी.एस.टी. अत्याचार निवारणद्ध अधिनियम 1989 का इजाफा किया गया प्रकरण में मुल्जिमानों से अग्रीम अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सदर बीकानेर पवनकुमार भदौरिया आरण्पीण्एसण् द्वारा किया जायेगा।

इस टीम को मिली सफलता.
1. गोविन्दसिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी जेएऩवीसी
2. मंगूराम उ.नि.
3. ओमप्रकाश सिगङ स.उ.नि.
4. बुधराम कानि 1113,
5. सवाईसिंह कानि 1601,
6. राकेश कानि 577,
7. सुर्यप्रकाश कानि 1555,
8. अमित कानि 1664,
9. अनिल कानि 897
10.दिलीपसिंह कानि साईबर सैल।
उपरोक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार एवं सम्मान पत्र से सम्मानित करने की जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषणा की गई हैं।

महिला की हत्या अन्यत्र पुलिस थाना क्षेत्र देशनोक में अत्यन्त नृशंस तरिके से की जाकर हत्या के सबूत मिटाने के लिये लाश को पुलिस थाना जेएनवीसी क्षेत्र में लाकर पटककर पैट्रोल छिङककर महिला की पहचान एवं हत्या के सबूत नष्ट करने का कार्य मुल्जिमानों द्वारा षड्यन्त्रपूर्वक किये जाने से क्षैत्र में सनसनी एवं भय व्याप्त हो गयाए घटना के विभत्स रूप को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने उक्त प्रकरण को कैस ऑफिसर स्कीम में चयनित करने के आदेश फरमाते हुए प्रकरण में शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर मामले में स्पीडी ट्रायल करवाने के निर्देश फरमाये हैं ताकि पुलिस द्वारा जिस तरह तत्परता से कार्य करते हुए 48 घंटे में ब्लाईण्ड हत्याकाण्ड का राजफाश कर आरोपियों को डिटेन किया हैं उसी प्रकार न्यूनतम समय में आरोपियों को कैस ऑफिसर स्कीम में कैस की पैरवी हेतु विशेष अधिकारी नियुक्त कर मुल्जिमानों को न्यायालय से सख्त से सख्त सजा दिलाई जायेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page