बीकानेर। मौहल्ले के रवि कलवाणी ने बताया की जिस तरह बीकानेर मे कोरोना वायरस अपना पाव पसार रहा है उस के अनुसार हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घरों के साथ – साथ अपने आस के क्षेत्र जहां हमारे हाथ लगने के संभावना ज्यादा होती है और साथ ही समस्त मौहल्लेवासियों को विष्वास दिलाया की अगर हम स्वतः जागरूक रहे तो कोरोना पर विजय पाना कठिन नही है।
जेठमल किरायत ने बताया शनिवार रात को उनकी टीम में मनीष छंगाणी, प्रवीण ओझा, गौरव पुरोहित, ऐश्वर्य बिन्नानी, गौरीशंकर उपाध्याय ओर प्रह्लाद व्यास ने चौक मे स्थित पाटे, चौकी सहित मौहल्ले में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया, जो कि नियमित रूप से आगे कई दिन चलेगा।
बीकानेर के इन पुलिस थाना क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहन चलाने पर प्रतिबंध
युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवि कलवाणी ने सभी मोहल्लेवासियो ओर बीकानेर वासियो से अपील की है अपने ओर अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे, स्वस्थ रहे-सतर्क रहें-सजग रहे।