File Photo

File Photo

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला प्रशासन बीकानेर के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए चल रहे जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आगामी 13 -14 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि  आम अवाम की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

जोशी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के तीसरे चरण में दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 13 अक्टूबर  से बुधवार 14 अक्टूबर तक आनलाइन स्तर पर होगा, उन्होंने  बताया कि बीकानेर जिले में किसी भी स्थान पर रहने वाले महिला-पुरुष-बालक कोई भी  व्यक्ति कोरोना संक्रमण बचाव से संबंधित कृतियों को रंगोली के माध्यम से घरों के अन्दर, घरों के बाहर अथवा घर की छत पर रंगोली उकेर कर फोटो खींचकर भेज जा सकते है। जोशी ने कहा कि वाटशेप पर पोस्ट कर सकते है, उन्होंने  बताया कि एक व्यक्ति एक से अधिक रंगोली भी बनाकर अपना नाम एवं मोबाइल नंबर लिखकर दो  दिन में कभी भी वाटशेप नबंर 01512202158 पर भिजवायें,  उन्होंने कहा कि यह नंबर ही वाटशेप नंबर है।

बीकानेर : कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रो से सामने आए मरीज

जोशीे ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा सभी रंगोली  को एकत्रित कर निर्णय घोषित किया जाएगा । प्रथम पाँच चित्रों को इस माह के अन्त में जिला कलक्टर नमित मेहता सम्मानित करेंगे।

आरसेटी संस्थान में युवा ले रहे स्वरोजगार का प्रशिक्षण

बीकानेर। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय स्टेट बैंक के सामजिक उतरदायित्व के अंतर्गत संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूह तथा उनके परिवार के सदस्यों को कम्प्यूटर ,काउटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरसेटी संस्थान में समापन हो गया ।

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि ,लीड बैंक प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक रमेश ताम्बिया थे। संस्थान के निदेशक लालचंद वर्मा द्वारा आगुन्तुको का स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रशिक्षण की विषय वस्तु में कम्प्यूटर ,काउटिंग से सम्बंधित सभी व्यावहारिक ज्ञान मोहिना खातुन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया । इसके अतिरिक्त अन्य विषय समय प्रबन्धन, प्रभावशाली संवाद, उद्यमशील व्यक्ति के मूल मन्त्र इत्यादि सम्मिलित थे । प्रशिक्षणार्थियों को इकाई भ्रमण के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण इत्यादि सना मिर्जा, शशि बाला शर्मा और कपिल पुरोहित द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन भी  किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महता बताते हुए प्रशिक्षनार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया । ताम्बिया ने मुद्रा योजना इत्यादी के अंतर्गत ऋण लेकर स्वंय का व्यापार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया तथा नाबार्ड द्वारा ई-शक्ति योजना के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्जा ने संचालन किया। आरसेटी के निदेशक द्वारा समस्त आगुन्तकों, अधिकारियो एवम प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दिनों में ग्राम मंकड़ासर में ब्यूटी पार्लर मेन्जमेन्ट प्रशिक्षण कार्येक्रम प्रारम्भ होने की जानकारी दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page