बीकानेर hellobikaner.in निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देने के लिए मिशन ‘निर्यातक बनो‘ विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार प्रातः 11 बजे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए मिशन ‘निर्यातक बनो‘ शुरू किया गया है। मिशन ‘निर्यातक बनो‘ कार्यक्रम के तहत निर्यातक बनने के सभी इच्छुक उम्मीदवार के लिए अभिव्यक्ति की अभिव्यक्ति फॉर्म तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य निर्यातकों को आईईसी लेने तथा राज्य से निर्यात शुरू करने में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए निर्यातक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ एवं चूरू के उद्यमियों को आयात व निर्यात रजिस्ट्रेशन के मौके पर ही दस्तावेज तैयार करने संबधी सम्पूर्ण जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में जिला उद्योग केन्द्र, कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।