बीकानेर hellobikaner.in महापौर सुशीला कंवर द्वारा बजट 2021-22 में घोषित इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन का संकल्प अब साकार हुआ है। महापौर ने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपने संकल्प पत्र में शहर में इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद बजट 2021-22 में महापौर द्वारा इसे बजट घोषणा में शामिल कर लिया गया था। आज स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति में बीकानेर नगर निगम को मशीन क्रय करने के लिए 75 लाख स्वीकृत किए हैं।
नगर निगम द्वारा इस संबंध में निविदा प्रक्रिया के लिए ताकमीना तैयार कर लिया गया है। करीब 1 करोड़ से अधिक को इस निविदा में 75 लाख मशीन के साथ 40 लाख का निर्माण कार्य भी शामिल है।
महापौर ने बताया की कोरोना महामारी के दौर में शवदाह के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए इस विषय में संज्ञान लेकर इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी। अन्य राज्यों एवं ज़िलों से सम्पर्क कर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा तैयार की गयी थी । विभाग से मशीन क्रय के लिए स्वीकृति के लिए विभाग को लिखा गया था, निविदा के लिए एस्टिमट तैयार है। स्वीकृति एवं फंड आज प्राप्त हुआ है जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर मशीन की स्थापना की जाएगी।